धनबाद: राष्ट्रपति के आईआईटी आईएसएम में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को बोकारो प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) क्रांति कुमार गड़िदेशी ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। समाहरणालय स्थित एसएसपी कार्यालय में आईजी महोदय ने समीक्षा बैठक के दौरान कार्यक्रम के जुड़े सुरक्षा बिंदुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया। महोदय ने कार्यक्रम स्थल, एयरपोर्ट, कारकेड, वाहन, ट्राफिक मुवमेंट, रूट लाइन, सेफ हाउस, ग्रीन रूम, डी बॉक्स, मीडिया सेंटर, स्टेज, प्रवेश व निकास द्वार सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों व कार्यों के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल नियुक्त करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने वाले  राज्यपाल,  मुख्यमंत्री,  केंद्रीय मंत्री समेत अन्य अति विशिष्ट अतिथियों के आगमन और आवासन सहित अन्य सुविधाएं व सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिया।वहीं समीक्षा बैठक के दौरान एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रूट लाइन में आने वाले गोल चक्कर, कट, गति अवरोधक इत्यादि का बारिकी से निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया गया।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर  संजीव कुमार मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!