कोडरमा: मेरा युवा भारत और प्रतीक संस्था के सौजन्य से उच्च विद्यालय फुलवरिया में शनिवार कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों के सम्मान में सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नवलशाही थाना प्रभारी शशि भूषण और विद्यालय प्रधानाध्यापक अनंत देव शर्मा शामिल रहे। 

सेमिनार में अतिथियों का अभिनंदन गुलदस्ता भेंट कर और स्वागत गान से किया। इसके उपरांत सभी ने कारगिल युद्ध के शहीद सैनिकों को याद किया। वहीं संस्था के अजय कुमार मिश्र ने कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान पर प्रकाश डाला। 

अवसर पर थाना प्रभारी शशिभूषण ने युवाओं को मजबूत राष्ट्र और समृद्ध समाज के लिए भागीदारी निभाने का आव्हान किया। कहा कि देश और समाज को सही दिशा देने के लिए युवाओं को कदम सही दिशा में बढ़ाने चाहिए। 

सेमिनार के समापन पर विद्यालय प्रांगण में थाना प्रभारी और प्रधानाध्यापक के साथ-साथ बच्चों ने वृक्षारोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। मौके पर मुख्य रूप से एसआई एस किस्कू, प्राचार्य अनंत देव शरण, सहायक अध्यापक जयनंदन पांडेय, मेरा युवा भारत के नैयर परवेज, मनोज कुमार, समाजसेवी उमेश कुमार, संस्था के दीपक कुमार, उमेश कुमार, कमकलत्ता टूडू सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!