हजारीबाग: अधिवक्ता आम लोगों को न्याय दिलाने का काम करते हैं, ऐसे में जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा दायित्व है कि आपको बेहतर आधारभूत संरचना उपलब्ध कराएं। यह बात हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को हजारीबाग बार एसोसिएशन भवन में नवनिर्मित सभागार के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।
बार एसोसिएशन भवन नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद और झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। अवसर पर हजारीबाग बार एसोसिएशन द्वारा सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर, स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस भवन के निर्माण में थोड़ा समय अधिक ज़रूर लगा लेकिन सभागार के स्वरूप को देख ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी बैंक्वेट हॉल में हम बैठे हो। अधिवक्ता पेड़ के छाव तले बैठकर न्यायपालिका में जरूरतमंदों को न्याय दिलाने का काम करते हैं तो हमारा भी यह उत्तरदायित्व है कि बतौर एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि हम आपको बेहतर आधारभूत संरचना प्रदान करें। आपके आग्रह पर हमने एक प्रयास किया और अब इस प्रयास पर राज्य सरकार भी जाग रही है, जल्द ही राज्य सरकार के मध्य से इस संघ परिषद में एक सुंदर भवन का निर्माण होगा जिससे आप सबों को और आपके पास आने वाले लोगों को बड़ी राहत होगी।
वहीं सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल ने इस सभागार का निर्माण कराकर अधिवक्ताओं के हितार्थ एक बड़ा कार्य किया है। जहां अब आसानी से सैकड़ों लोग एकसाथ बैठकर चिंतन, मंथन और कार्यक्रम कर सकेंगे।
सभागार के उद्घाटन समारोह में मंच संचालन अधिवक्ता संघ के महासचिव सुमन कुमार सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ हुआ। मंच पर संघ के सह सचिव (प्रशासनिक) दीपक कुमार और (लायब्रेरी) कुणाल कुमार मौजूद रहें। इस दौरान संघ के कोषाध्यक्ष भरत कुमार, सह कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अनुराधा मिश्रा, भैया सुमित सिन्हा, शिवदत्त कुमार, चंद्रिका प्रसाद, गौरी शंकर प्रसाद, मनमीत कुमार, मो. बहज़ाद अनवर, विभव कुमार, डॉ. चंदन कुमार सहित सैकड़ों वरिष्ठ, कनिष्ठ और महिला अधिकावक्तागण मौजूद रहें ।