लातेहार: पुलिस ने जिला अंतर्गत आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं में संलिप्त राहुल दुबे गिरोह के 6 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में हजारीबाग जिला निवासी बालेश्वर कुमार उर्फ सत्या, शंकर महतो, लातेहार जिला निवासी मुकेश कुमार, मनोज कुमार साव, सागर कुमार और रांची जिला निवासी बबलू कुमार शामिल हैं। पुलिस के अनुसार बीते जुलाई माह में बालूमाथ थाना के मगध कोलियरी, चंदवा थाना अंतर्गत टोरी साइडिंग और बारियातू थाना के फूलबसिया साइडिंग में आगजनी और गोलीबारी की घटना में अभियुक्तों की संलिप्तता पाई गई है।
इस संबंध में लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं को लेकर एसआईटी का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर गिरफ्तारी की गई। जिनके पास से पुलिस ने 7.65mm का एक पिस्टल, पांच गोली, एक मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल जब्त किया है। अभियुक्तों के पास से मोबाईल फोन में विशेष ऐप इंस्टॉल पाया गया, जिसमें राहुल दुबे एवं गैंग के अन्य सदस्यों के बीच बातचित के साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। गिरफ्तार बालेश्वर कुमार और शंकर महतो का आपराधिक इतिहास रहा है।
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ विनोद खानी, पुलिस निरीक्षक बालूमाथ अंचल परमानंद बिरुवा, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बारियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान सदलबल शामिल थे।