Uttarkashi Disaster: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को बादल फटने से बड़ी त्रासदी हुई है। यह घटना धराली के निकट घटी है। जहां खीर गंगा नदी के पास पहाड़ी पर बादल फटने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। भीषण जलप्रवाह में कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं। जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। सेना और एनडीआरएफ के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। घटना में पांच से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि पुख्ता तौर आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। आंकड़े बढ़ भी सकते हैं। वहीं एक बड़े क्षेत्र में मलबा पसर गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से हालात की जानकारी ली है। एक्स पर संवेदना साझा करते हुए उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है। 

 

Image courtesy Social media 

By Admin

error: Content is protected !!