राय-बचरा की टीम ने रसदा को हराकर जीता टूर्नामेंट 

रामगढ़: सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत पतरातू प्रखंड में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को फाइनल मैच के साथ समापन हुआ। जनता नगर स्थित इमली ग्राउंड में टूर्नामेंट फाइलन मुकाबला राय-बचरा की टीम और रसदा की टीम के बीच हुआ। अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच आरंभ किया। 

फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में राय-बचरा की टीम ने एक गोल ने जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट के विजेता राय बचरा टीम को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से 25 हजार रुपए का चेक, नमो ट्रॉफी मेडल दिया गया। वहीं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए का चेक, नमो ट्रॉफी और मेडल दिया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों सहित रेफरी को भी सम्मानित किया गया। 

मौके पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल का खेल के क्षेत्र में यह प्रयास क्षेत्र में खेल क्रांति ला रहा है और खिलाड़ियों को खेल और मैदान से जोड़कर उनके शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक हो रहा है। 

मौके पर स्थानीय सांसद प्रतिनिधि राजाराम प्रजापति, भाजपा जिला नेता किशोर कुमार महतो, समाजसेवी गणेश ठाकुर, नमो खेल श्रृंखला के संयोजक बंटी तिवारी, जयप्रकाश सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!