हजारीबाग: सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने सावन पूर्णिमा एवं रक्षा बंधन के अवसर पर क्षेत्र में आयोजित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों में भाग लेकर जनता के उत्साह और उमंग को साझा किया।

श्री सावित्री एनक्लेव भूमि पूजन एवं शिलान्यास

चानो रोड स्थित हरणगंज मेंश्री सावित्री एनक्लेव के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक प्रदीप प्रसाद बतौर ने मुख्य अतिथि भाग लिया। आयोजक माथुर प्रसाद एवं जीप सदस्य रीता माथुर प्रसाद सहित उपस्थित जनों के साथ भूमि पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान राखी बांधकर विधायक जी को स्नेह और आशीर्वाद प्रदान किया गया।

नये व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का किया उद्घाटन

निर्मल महतो पार्क के समीप चाहत इंटरप्राइजेज (होलसेल एवं रिटेलर) का उद्घाटन किया, जिसमें सेनेटरी एवं घरेलू सामान ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे। प्रोप्राइटर श्री अनिल सिंह को शुभकामनाएं दीं। कनहरी रोड, दीपूगढ़ा स्थित ‘मनोकामना मार्बल’ का उद्घाटन पूर्व सांसद श्री भुवनेश्वर मेहता एवं जिला परिषद अध्यक्ष श्री उमेश मेहता के साथ संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

महा रुद्राभिषेक एवं भंडारे में हुए शामिल 

डेमोटांड़ स्थित भंडारी कोल्ड स्टोर परिसर में आयोजित महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विधायक प्रदीप प्रसाद ने भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। सावन माह में प्रतिवर्ष की भांति श्री राजेश भंडारी, श्री एस.एन. भंडारी एवं श्री नीरज भंडारी द्वारा कांवरियों के लिए भोजन-भंडारे का आयोजन किया गया।

अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने क्षेत्रवासियों को सावन पूर्णिमा एवं रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाई-बहन के पवित्र बंधन का यह पर्व समाज में प्रेम, विश्वास और एकता का संदेश देता है। भगवान शिव की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहे।

By Admin

error: Content is protected !!