तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर दो किशोरियां गंभीर रूप से घायल

रामगढ़: रक्षाबंधन के पर्व पर शनिवार की रात भुरकुंडा क्षेत्र अशांत रहा। यहां युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए। वहीं मेन रोड पर तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर दो किशोरियां गंभीर रूप से घायल हो गई।

दो गुटों में दो बार झड़प, पांच के सिर फूटे 

मिली जानकारी के अनुसार भुरकुंडा पंचायत के न्यू बैरेक और जवाहरनगर पंचायत के भुईयां टोला के युवकों के बीच मारपीट हुई है। बताया जाता है कि बीती रात तकरीबन नौ बजे थाना मैदान में चल रहे श्रावणी मेले में मारपीट हुई। खींचतान और गुत्थमगुत्था करते युवक उपर धौड़ा की तरफ छाई डंप के पास पहुंच गए। जहां पर पत्थरबाजी भी हुई।

यहां थमी झड़प के बाद दोनों तरफ के कई लोग भुईयां टोली में फिर जा भिड़े। जिसमें जमकर धक्का-मुक्की और पत्थरबाजी के बीच न्यू बैरेक के राहुल कुमार, सूरज कुमार, मनीष, कृष्णा और भुईयां टोली के अनिल भुईयां, दीपक भुईयां और प्रकाश भुईयां को चोट लगी हैं। इनमें से पांच युवकों के सिर में चोटे लगी है। दो युवकों का उपचार सीसीएल भुरकुंडा अस्पताल में कराया गया। जबकि अन्य घायल युवकों ने स्थानीय क्लिनिक में उपचार कराया। हालांकि घटना में शामिल लोग मारपीट की वजह पर साफ तौर पर कुछ कहने से कतरा रहे हैं। मामले में किसी पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कराई है या नहीं, यह साफ नहीं हो सका है। 

बाइक राइडर्स ने भी मचाया हुड़दंग, हलकान रहे लोग

एंबुलेंस पर घायल किशोरी

रक्षाबंधन पर भुरकुंडा थाना मैदान में चल रहे श्रावणी मेले में भीड़ काफी रही। जिससे सड़क पर काफी रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहा। इस दौरान कई बाइक राइडर्स ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया है। तेज रफ्तार ड्राइविंग, मोडिफाइड साइलेंसर का शोर और बेतरतीब स्टंट से सड़क पर लोग हलकान रहे। विशेषकर परिवार समेत मेला घूमने निकले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बताया जाता है कि कुछेक बाइक राइडर्स नशे में भी देखे गए। इस दौरान सड़क पर तेज रफ्तार का कहर दो किशोरी बहनों पर टूट पड़ा। भुरकुंडा मेन रोड पर बीती रात शालीमार स्वीट्स के निकट मेला से अपने घर लौटती सुंदरनगर निवासी रिया और जिया को तेज रफ्तार बाइक ने चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद बाइक सवार युवक भाग निकला। जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों किशोरियों को स्थानीय लोगों के सहयोग से भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। जहां  प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। बहराल, बीती रात भुरकुंडा में भंग हुई शांति व्यवस्था से पुलिस की कार्यशैली सवालों में घिर गई है। रक्षाबंधन पर श्रावणी मेले और सड़क पर उमड़ी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के क्या-क्या प्रबंध किए गए थे, यह पुलिस-प्रशासन बेहतर बता सकती है। 

 

By Admin

error: Content is protected !!