रामगढ़: भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने रविवार को भुरकुंडा बाजार में नुक्कड़ सभा की। जिसके माध्यम से कोयला उद्योग में बढ़ते निजीकरण का पुरजोर विरोध किया गया। भुरकुंडा के थाना चौक से संघ के पदाधिकारियों ने बाइक रैली निकाली। जो भुरकुंडा मेन रोड होते हुए जनता टॉकीज पहुंची। जहां नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने कोयला उद्योग के निजीकरण से होनेवाले संभावित नुकसान पर अपने विचार रखे।

वक्ताओं ने कहा कि सरकार कोल माइंस के निजीकरण का प्रयास कर रही है। निजी कंपनियों को कोलियरियां सौंपी जा रही है। यह न मजदूरों के हित में है और न ही क्षेत्र के लोगों के हित में। निजीकरण से मजदूरों का शोषण बढ़ेगा। भविष्य में क्षेत्रवासियों को भी परेशानी झेलनी पड़ेगी। संघ इसका पुरजोर विरोध करता है।नुक्कड़ सभा के उपरांत बाइक रैली मतकमा चौक होते हुए वापस थाना चौक पहुंचकर संपन्न हुई।

मौके पर सीसीएल कोलियारी कर्मचारी संघ बरका सयाल महामंत्री शशिभूषण सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि नाथ महतो, सचिव शंभू प्रसाद, संगठन मंत्री जेपी  अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य भवानी प्रसाद, कोषाध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता, भुरकुंडा सचिव अनिल पासवान, उरीमारी अध्यक्ष सुधीर सिंह, सचिव सुभाष ओझा,  बिरसा परियोजना अध्यक्ष दिनेश मुंडा, सचिव संतोष पांडेय, सतनारायण गुप्ता, लक्ष्मी प्रसाद, संतोष यादव, अमित कुमार, नौशाद आलम, बाबूलाल मांझी सहित अन्य मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!