प्लेंटी शूटआउट में ब्लू टाइगर घाटो की टीम बनी विजेता

रामगढ़: हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत मांडू विधानसभा क्षेत्र के कुजू में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। फाइनल मुकाबला पब्लिक हाई स्कूल मैदान में खेला गया। फाइनल मुकाबला ब्लू टाइगर क्लब घाटो और जेएमसी क्लब सोनडीहा के बीच हुआ। खेल के दौरान जीत-हार नहीं होने पर प्लेंटी शूटआउट के जरिए ब्लू टाइगर क्लब, घाटो की टीम ने इस टूर्नामेंट के खिताब पर अपना कब्जा कर लिया।

टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुबाबले में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में सीसीएल कुजू एरिया के महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा, रामगढ़ जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, मांडू लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ़ खोखा सिंह, भाजपा नेता रंजीत सिन्हा, मांडू भाजपा मंडल अध्यक्ष तोकेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे। विजेता टीम ब्लू टाइगर घाटो को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से 25 हजार रुपए का चेक, नमो ट्रॉफी और मेडल दिया गया। वहीं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए का चेक, नमो ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया ।

खिलाड़ियों को लोकप्रिय और बेहतर मंच प्रदान करने का प्रयास: सांसद 

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के उद्देश्य और इसके सोच पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि साल 2016 से हजारीबाग विधानसभा से शुरू हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का कारवां पूरे लोकसभा क्षेत्र में पहुंचा। इस टूर्नामेंट का एकमात्र उद्देश्य खेल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ उनका सम्मान करना और उन्हें उचित प्लेटफार्म की ओर अग्रसर करना है। वर्तमान दौर में जहां युवा मैदान से दूर जा रहे हैं वहीं उन्हें इस क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल खेल से जोड़कर उन्हें मैदान से जोड़ना और नशा मुक्त जीवन जीने को प्रेरित करना भी हमारा लक्ष्य है और इस दिशा में यह खेल आयोजन सार्थक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कुजू उक्त खेल मैदान के जीर्णोद्धार के लिए सकारात्मक स्वीकृति देने के लिए कुजू एरिया के सीसीएल महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा का आभार जताया और कहा कि यह इस क्षेत्र का इकलौता खेल मैदान है और इसका जिर्णोद्धार बेहद जरूरी है। सीसीएल कुजू एरिया के महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा ने सांसद मनीष जायसवाल के खेल के प्रति किए जा रहे प्रयास की सराहना की और उनके चाहत पर कुजू खेल मैदान का विकास जल्द कराने की घोषणा भी की। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता और भाजपा नेता रंजीत सिन्हा सहित अन्य लोगों ने भी सांसद मनीष जायसवाल के प्रयासों की सराहना की और क्षेत्र में फुटबॉल के विलुप्त होते स्वरूप को जीवंत करने का श्रेय उन्हें दिया।

मौके पर धनेश्वर प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, जागेश्वर प्रजापति, राजेश प्रसाद, रतन प्रसाद, पंकज शाह, राजेंद्र कुशवाहा, अशोक कुमार, रवि साहू, आशीष साहू, डिंपल प्रजापति, शंकर करमाली, विजय जायसवाल, मनोज गिरी, बलराम महतो, रंजन फौजी उर्फ छोटन सिंह, रामदेव प्रसाद, लखन प्रसाद, विवेक गुप्ता, संजय शाह, दशरथ प्रसाद केसरी, पवन साहू, आशीष केसरी, बसंत प्रजापति, गिरधारी महतो, रणधीर सिंह, बंटी तिवारी, जयप्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

By Admin

error: Content is protected !!