रामगढ़: बासल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत अंतर्गत बरघुटुवा गांव के निकट पतरातू डैम में सोमवार को अज्ञात महिला का शव पाया गया। सुबह पानी में शव देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बासल पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को पानी बाहर निकलवाया और कब्जे में लिया। महिला की शिनाख्त नहीं की हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया।
मृतका की उम्र 45 वर्ष के आसपास बताई जाती है। वहीं शव की विभत्स स्थिति देख अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत तीन-चार दिन पूर्व हुई है। बासल पुलिस के अनुसार स्थानीय स्तर पर किसी महिला की गुमशुदगी का कोई मामला सामने नहीं आया है।पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी हुई है।