युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का सार्थक प्रयास है टूर्नामेंट : रोशनलाल

रामगढ़: पतरातू प्रखंड में सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को लपंगा पंचायत के आईएजी ग्राउंड में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी ने किया। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य मनोज राम शामिल रहे। टूर्नामेंट का पहला मैच पाली और मेलानी के बीच खेला गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर औल फुटबॉल में किक मारकर मैच की शुरुआत की। पहले मुकाबले में पाली ने मेलानी को पांच गोल से हरा दिया। बताया जाता है कि टूर्नामेंट में इस क्षेत्र की कुल 28 टीमों ने भाग ले रही हैं।

अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि हैं और समाज के हर वर्ग और तबके के लिए काम कर रहें हैं। निश्चित रूप से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रतिभा को निखारने और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। 

मौके पर भदानीनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सागर दांगी, भाजपा नेता मोती नारायण सिंह, योगेश दांगी, विद्यासागर ओझा, रणवीर सिंह, बीरेंद्र सिंह, अमरेश सिंह, आशीष शर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुरेन्द्र करमाली, राकेश सिन्हा, देवेंद्र सिंह, अनूप ठाकुर, राजेश महतो, विजय कुमार यादव, राजेंद्र मुंडा, बालेश्वर राम, संयोजक बंटी तिवारी सहित अन्य शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!