रामगढ़: नीति आयोग और अटल इनोवेशन मिशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना में “मेगा टिंकरिंग डे” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम युवा नवाचारकों में वैज्ञानिक सोच और तकनीकी कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पतरातू अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का कार्यक्रम में अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मानवाकृति रोबोट का रोबोटिक वॉक प्रस्तुत किया गया, जिसमें ह्यूमन रोबोट की भूमिका में टवेशा, वंशिका शाह, पूर्वी सैनी, माहिरा परवीन, साक्षी श्रेया, समायरा, आदित्य सहित अन्य विद्यार्थियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। अवसर पर टिंकरिंग कैप्टन और उनकी टीमों ने विज्ञान और तकनीक आधारित मॉडल प्रदर्शित किए। जिसमें मेटल डिटेक्टर, ड्रोन, कार का वर्किंग मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथि मनोज कुमार चौरसिया ने नवाचार और प्रयोगधर्मिता से ही भविष्य में जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। इससे मानव जाति के समक्ष आती चुनौतियों और समस्याओं का हल ढूंढा जा सकता है। साथ ही सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति दी जा सकती है। वहीं प्राचार्य मुस्तफा मजीद ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, रचनात्मकता और तकनीकी कौशल को विकसित करते हैं।
आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक नवोदिता शिप्रा, कुमारी अपर्णा, मनोज महतो, प्रेरणा, रूपम श्रीवास्तव सहित अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया