रामगढ़: उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर रामगढ़ जिला अंतर्गत 2 लाख लोगों को आकस्मिक स्वास्थ्य परिस्थितियों में सीपीआर एवं फर्स्ट देने हेतु प्रशिक्षण दिया जाना है। इसे लेकर पूर्व में जिला स्तर पर सीपीआर एवं फर्स्ट एड देने को लेकर प्रशिक्षण देकर 3229 मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं।
अभियान के तहत अब तक जिले में एक लाख लोगों को सीपीआर एवं फर्स्ट एड से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण निरंतर जारी है। इस क्रम में मंगलवार को जिले के विभिन्न कारखानों, खदानों सहित अन्य क्षेत्रों में अनुभवी चिकित्सकों एवं जिला स्तर से तैयार किए गए मास्टर ट्रेनरों के द्वारा कर्मियों, ग्रामीण, आम जनों को आकस्मिक स्वास्थ्य परिस्थितियों में सीपीआर देने और प्राथमिक उपचार का प्रैक्टिकल कराते हुए विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के दौरान लोगों को आकस्मिक स्वास्थ्य परिस्थितियों जैसे कार्डियक अरेस्ट, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबना, शॉक, सांप का काटना एवं दुर्घटना जैसी परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि अगले एक माह के दौरान अभियान मोड में जिले के पंचायतों, विद्यालयों, कारखानों, खदानों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस संबंध में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के द्वारा सभी जिले वासियों से अपने नजदीकी प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर सीपीआर देने एवं फर्स्ट एड उपचार करने संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की गई है