उरीमारी (हजारीबाग): भारत भारती विद्यालय उरीमारी में वर्ग एलजी से 4 तक के बच्चों के द्वारा गुरुवार को जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। अवसर पर बच्चों के द्वारा नृत्य -संगीत, भजन कीर्तन पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राधा की वेशभूषा में ईशानी श्रेया, दिया, अनायसा, ज्योति, जिया और अवनीता ने शामिल रहीं लिया। वहीं कृष्ण की वेशभूषा में वेद, प्रियांशु, अक्षय, रूहान, कबीर ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वरीय शिक्षिका सीमा श्रीवास्तव के द्वारा बच्चों के बीच जन्माष्टमी का महत्व और श्री कृष्ण के जन्म और जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक बातें बताई गई। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण में कई गुण थे, उनकी सोलह कला संपूर्ण मानी जाती है। ये कलाएं हैं  दया, धैर्य, क्षमा, न्याय, निरपेक्षता, वैराग्य, आध्यात्मिक शक्ति, अजेयता, उदारता, सौंदर्य, नृत्य, गायन, ईमानदारी, सत्य, निपुणता और नियंत्रण। कृष्ण को “पूर्ण पुरुषोत्तम” भी कहा जाता है, जो दर्शाता है कि वे सभी गुणों से परिपूर्ण थे।

मौके पर विद्यालय के निदेशक अनिमेष कुमार यादव, सहायक निदेशक अभिषेक कुमार यादव, प्राचार्य माहे आलम अंसारी, शिक्षिका सीमा श्रीवास्तव, सरिता गयासेन, फुलमुनी, रितु, सानिया, शालिनी सहित अन्य शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!