रामगढ़: पतरातू सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह झंडोत्तोलन कर लोगों ने तिरंगे को सलामी दी। पतरातू प्रखंड कार्यालय में झंडातोलन पतरातु प्रखंड प्रमुख कौशल्या देवी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उप प्रमुख बबीता पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी से मनोज कुमार गुप्ता, जिला परिषद सदस्य राजाराम प्रजापति, अंचल अधिकारी से मनोज कुमार चौरसिया, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, पतरातू मुखिया गिरजेश कुमार, पतरातू पंचायत समिति सदस्य ज्योति गुप्ता, शाह कॉलोनी पंचायत समिति सदस्य विजयालक्ष्मी सिंह, पंचायत समिति सदस्य अनीता जैन, प्रखंड और अंचल कार्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी ने किया झंडोत्तोलन
पतरातु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी ने झंडोत्तोलन किया गया। वहीं पतरातू थाना में झंडोत्तोलन थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता द्वारा किया गया। अवसर पर पतरातू अंचल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, रीडर राकेश पांडेय, सुनील कुमार दास, एसआई शिव कश्यप, एसआई अजीत कुमार, एसआई विक्रम तिग्गा, एएसआई अर्जुन ठाकुर, जसीमुद्दीन अंसारी, मुंशी अनूप कुमार सिंह, शेर अली खान, नीरज प्रसाद, पालू मुखिया गंगाधर महतो, साकुल मुखिया सुमन भारती, समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।
कोतो पंचायत में मुखिया ने किया झंडोत्तोलन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत सचिवालय कोतो, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोतो, मुखिया आवासीय कार्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाही टांड़, सरना उच्च विद्यालय डाडीडीह में मुखिया निधि सिंह के द्वारा झंडोतोलन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित मुखिया निधि सिंह ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत गर्व का दिन है इस देश के बहुत सारे वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई है। आयोजन में वार्ड सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, सेविका-सहायिका, जल सहित सहित पंचायत के लोग शामिल रहे।
भगत सिंह चौक पर सीओ ने फहराया तिरंगा
पतरातु के भगत सिंह चौक पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंचल अधिकारी पतरातू मनोज कुमार चौरसिया ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर पतरातू मुखिया गिरजेश कुमार, मनोज साव, रवि दता, भगत सिंह चौक अध्यक्ष एवं समाजसेवी मनमोहन गुप्ता, लालमनि चौधरी, बालेन्द्र साहू, किशोर ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।