रामगढ़: 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने सिद्दो- कान्हू मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने परेड का निरीक्षण किया जिसके उपरांत उपायुक्त ने झंडा फहराया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 15 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास में एक स्वर्णिम दिवस है। वर्ष 1947 में इसी दिन हमें ब्रिटिश शासनकाल से मुक्ति मिली थी। इस अवसर पर उन हजारों स्वतंत्रता सैनानियो को श्रद्धांजली अर्पित करते हैं, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता की खातिर हंसते-हंसते अपना बलिदान दे दिया। ऐसे वीर शहीदों को देश शत-शत नमन करता है।

आज का भारत विकास के सभी मानकों पर खरा उतरते हुए वैश्विक पटल पर विकास के नये अयाम को गढ़ रहा है। आज विश्व के सभी देश विकसित हो रहे भारत का लोहा मान रहे है। हमारा रामगढ़ जिला भी विकास के इस पुनीत कार्य में कदम से कदम मिलकार उत्तरोतर विकास की ओर अग्रसर है। सरकार की नितियों एवं इसका क्रियान्वयन तथा जनता के सकारात्मक सहयोग से इस जिले में भी अनेकों विकास के कार्य किये जा रहे है।

रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा एक नई पहल करते हुए आमजनों को आपदा मित्र के तहत् प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण (First Aid Training) दिया जा रहा है। अभी तक लगभग रामगढ़ जिला में 1 लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके तहत मुख्य रूप से सीपीआर, चेकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फैक्चर, वजपात, डूबने, सदमा लगने, साँप का काटना एवं दुर्घटना इत्यादि का मुख्य रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उसका मुख्य उद्देश्य है कि दुर्घटना के समय गोल्डन आवर में व्यक्ति को अविलंब प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा सके। ताकि बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकें। इसके तहत् दिनांक 04 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक 3257 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया है। यह सभी मास्टर ट्रेनर अपने-अपने क्षेत्रों में प्रबुद्ध नागरिकों को प्रशिक्षित कर रहे है। ये सभी प्रबुद्ध नागरिक आपदा मित्र के रूप में जाने जायेगें।

उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने हेतु कई साकारात्मक प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में ट्रांसजेंडर समुदाय को सभी लोगों को TG ID कार्ड पहचान-पत्र निर्गत करने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में 13 लोगों का TG कार्ड निर्गत किया गया है।

सरकार की महत्वाकाँक्षी योजना मनरेगा के तहत रामगढ़ जिला में वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह-जुलाई तक 11.24.892 मानव दिवस लक्ष्य के विरूद्ध 12,57,791 मानव दिवस सृजन किया गया है, जो 111.81 प्रतिशत है। जिसमें महिलाओं की भागीदारी 52.56 प्रतिशत है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जिले में कुल 1300 एकड़ में 1217 आम बागवानी की योजनाएँ संचालित की जा रही है। साथ ही बिरसा सिचांई कूप संवर्द्धन मिशन अन्तर्गत 3.790 कृप के लक्ष्य के विरुद्ध 2.791 कूपों की स्वीकृति दी गयी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक रामगढ़ जिले में अब तक कुल 20682 आवारों की स्वीकृति दी गयी है, जिसके विरुद्ध कुल 20562 (99.37%) आवासो का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत नये योग्य लाभुकों को जोड़ने हेतु सर्वे का कार्य सभी पंचायतों में किया गया है। सर्वे में कुल 44546 नये लाभुकों को जोड़ा गया है।

अबुआ आवास योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य 10999 के विरुद्ध 10645 आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। सभी आवासों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक रामगढ़ जिले में अब तक कुल 1639 आवासों की स्वीकृति दी गयी है, जिसके विरुद्ध कुल 1550 (95%) आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। शेष आवासों को पूर्ण कराने का कार्य किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए रामगढ़ जिला को कुल 06 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके विरूद्ध योग्य लाभुकों को चयन कर स्वीकृति प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री-जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (PM-JANMAN) के तहत् आदिम जनजाति (बिरहोर) हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में रामगढ़ जिला को कुल 46 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके विरुद्ध योग्य लाभुकों का चयन कर शत-प्रतिशत आवासों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। आवास निर्माण की प्रक्रिया की जा रही है।

JSLPS के तहत रामगढ़ जिला के 06 प्रखण्डों में 87288 परिवारों को संगठित कर 8076 सखी मण्डलों का गठन किया गया है। 7600 सखी मण्डलों को 12.25 करोड़ रूपये चक्रिय निधि एवं 7826 सखी मण्डलों को 60.32 करोड रूपये सामुदायिक निवेश निधि से अच्छादित किया गया है। साथ ही, कुल 7610 सखी मण्डलों का बैंक लिंकेज के माध्यम से लगभग 2500 करोड रूपये की राशि का ऋण प्रदान किया गया है। जिले में लैंगिक हिंसा के पीड़ित महिलाओं के सहयोग हेतु माण्डू, गोला एवं दुलमी प्रखण्ड में जेण्डर रिसोर्स केन्द्र का स्थापना की गयी है।

फुलो झानो आर्शिवाद योजना के तहत् जिले के 06 प्रखण्डों में कुल 1263 महिलाएँ जो पूर्व में हड़िया दारू बेच रही थी, वैसी महिलाओं को वैकल्पिक व्यवसाय हेतु जीविकोपार्जन के लिए प्रति लाभुक 10 हजार रूपये ब्याज मुक्त ऋण की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत् ग्रामीण क्षेत्र के युवा बेरोजगार को स्वरोजगार हेतु कौशल उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 4377 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें से 2762 युवा देश के विभिन्न संस्थाओं में नौकरी कर रह है। साथ ही, RSETI के अन्तर्गत 9018 सखी मण्डल की दीदीयों को प्रशिक्षण दिया गया। जिनमें से 6193 महिलाएँ बैंक से ऋण लेकर अपने आजीविका को बढ़ाने का कार्य कर रही है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल, रामगढ़ में ई-हॉस्पीटल पोर्टल के माध्यम से मरीजों को ऑनलाईन ओ०पी०डी० की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसके तहत् कुल 68277 ऑनलाईन ओपीडी पूर्जी निर्गत किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार के तहत् जिला के 116 गंभीर बीमारी ग्रसित मरीजों को कुल 5.47.66.05.00 रूपये की आर्थिक सहायक प्रदान की गयी है। साथ ही, ई-संजीवनी के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती इलाकों के व्यक्तियों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर सी०एच०ओ० के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत् वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 34567 मरीज लाभान्वित हुए। दिव्यांगों को डिजिटल सेवा प्रदान करने हेतु गुनिक डिसेब्लिटी आई०डी० प्रदान की जा रही है। जिसके तहत् 2557 लोगों को UID Generate किया गया। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 11602 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क दवा, 9484 को निःशुल्क भोजन एवं 11602 की निःशुल्क जाँच की सुविधा प्रदान की गयी है। जिला अंधापन नियंत्रण समिति अन्तर्गत कुल 6413 मोतियाबिन्द ऑपरेशन तथा स्कूल स्क्रीनिंग के तहत् कुल 1,00.068 बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की गई।

उन्होंने बताया कि आपूर्ति विभाग द्वारा जिले के विभिन्न प्रखण्डों में 09 दाल-भात केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। जिसमें लोगों को 5 रूपये प्रति थाली की दर से खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत 601515 परिवार के सदस्यों एवं झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत् 68643 परिवार के सदस्यों को अच्छादित किया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत पात्र गृहस्थ योजना के तहत् अच्छादित लाभुकों को प्रति सदस्य 04 किलोग्राम चावल /01 गेहूँ, 01 किलोग्राम चना दाल मुफ्त में तथा 01 किलोग्राम नमक 01 रूपये प्रति किलोग्राम एवं अंत्योदय लाभुकों को 35 किलोग्राम चावल / गेहूँ, एक किलोग्राम चना दाल मुफ्त में तथा 01 किलोग्राम चीनी प्राप्त दर पर एवं 01 किलोग्राम नमक 01 रूपये की दर से प्रतिमाह उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, पी०टी०जी० डाकिया योजना के तहत् सखी मंडल द्वारा तैयार किये गये खा‌द्यान का पैकेट एवं अन्य सामग्री कुल 242 पी०टी०जी० लाभुकों के घर तक मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र हेतु सामान्य 29,912 लाभुकों के बीच पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर 01 लीटर किरासन तेल उपलब्ध कराया गया है। सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत् 10 रूपये प्रति वस्त्र साड़ी, लूंगी एवं धोती उपलब्ध कराया जा रहा है।

मत्स्य विभाग द्वारा रामगढ़ जिले में विगत वर्ष 2024-25 में कुल 9800 टन मत्स्य उत्पादन हुआ एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 में 11500 टन मत्स्य उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है। DMFT योजना अन्तर्गत विस्थापित मत्स्य पालकों को स्वरोजगार हेतु ग्राम सयाल, पतरातू एवं आराबस्ती, माण्डू में कुल 66 केज बैटरी का अधिष्ठापित किया गया है। जिसमें लगभग 100 से अधिक मत्स्य पालक परिवारों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जोडा गया है एवं मछली उत्पादन किया जा रहा है। कोल पिट्स के विस्थापित 300 टन से ज्यादा वार्षिक मत्स्य उत्पादन कर मछलियों स्थानीय बाजारों के साथ-साथ राज्य से बाहर भी भेज रहे है। केन्द्रीय प्रायोजित योजना अन्तर्गत गोला प्रखण्ड में मत्स्य हैचरी का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिससे स्थानीय स्तर पर मछली का बीच तैयार किया जा सकेगा। साथ ही, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अन्तर्गत गोला प्रखण्ड में मत्स्य कीट फैक्ट्री का अधिष्ठापित किया गया है। इससे मछली पालकों को स्थानीय स्तर पर मछली आहार सस्ते मूल्य पर उपलब्ध होगा।

शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क पाठ्य-पुस्क उपलब्ध करायी गयी है। साथ ही. भारत सरकार द्वारा जिला के 08 विद्यालयों को चयन PM SHRI विद्यालय के लिए किया गया है। सरकारी विद्यालयों में अध्ययरत वर्ग 01-02 के 13,578 बच्चों को निःशुल्क पोशाक उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति को राशि उपलब्ध कराते हुए बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, वर्ग 03-08 के 48.408 बच्चों के खाता में DBT के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी गयी है। मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना अन्तर्गत सामान्य वर्ग के 2.295 बच्चों के खाता में DBT किया गया है। इसके अलावे विभाग द्वारा सामान्य कोटि के 241 छात्र-छात्राओं को साईकिल उपलब्ध करायी गयी है।

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत् कुल 25,825 लाभुकों को 1000 रूपये प्रतिमाह एवं राज्य संचालित सर्वजन पेंशन योजना अन्तर्गत कुल 95.681 लाभुकों को 1000 प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जा रहा है। साथ ही, राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अन्तर्गत कुल 1.32.861 लाभुकों को 2,500 रूपये की दर से माह जुलाई 2025 तक भुगतान किया जा चुका है।

समाज कल्याण के तहत् मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत कुल 112 लाभुकों को 33.60 लाख का भुगतान किया गया है। सावित्रीबाई फुर्ल किशोरी योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 19,395 लाभुकों को 11.17 करोड रूपये का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री दिव्यांग कल्याणार्थ योजना के तहत् दिव्यांगजनों के लिए चलाये जा रहे योजना अन्तर्गत विशेष (दिव्यांग) उपकरण उपलब्ध कराने हेतु प्राप्त राशि 6.56 लाख रूपये से 100 दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराये गये है।

राजस्व विभाग अन्तर्गत डी०भी०सी० रामगढ़ सब-स्टेशन में Military Engineering Service Ramgarh तक 33 के०बी० सिंगल सर्किट ट्रांसमिशन लाईन निर्माण हेतु मौजा नईसराय एवं रामगढ़ अन्तर्गत सःशुल्क अनापत्ति प्रमाण पत्र दी गयी है। केदला दनिया रेलवे लाईन बिछाने हेतु माण्डू अंचल अन्तर्गत ग्राम लईयो, ईचाकडीह, पचंडा, बसंतपुर में जंगल भूमि का सःशुल्क अनापत्ति प्रमाण पत्र दी गयी है। वहीं, भारतमाला परियोजना फेज-2 (वाराणसी से कोलकता एक्सेप्प्रेसवे) के निर्माण हेतु माण्डू एवं गोला अंचल अन्तर्गत भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र दी गयी है। साथ ही, पुलिस केन्द्र निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करते हुए भूमि हस्तांतरण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है।

कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृति योजना के तहत् कुल 1,39,333 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 64.80 करोड रूपये एवं साईकिल वितरण योजना के तहत् कुल 11,103 छात्र-छात्राओं के बीच राज्य के द्वारा चयनित एजेन्सी के माध्यम से साईकिल वितरण की जा रही है। कब्रिस्तान घेराबन्दी निर्माण के तहत् अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कुल 16 कब्रिस्तान की घेराबन्दी की जा रही है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन ऋण योजना के तहत कुल 119 लोगों के बीच कुल 1303 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया। साथ ही. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता के तहत् बीमार व्यक्तियों के लिए 715 लाभुकों के बीच कुल 30.17 लाख रूपये बैंक खाता में भुगतान किया गया।

जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत महिला पशुपालकों को स्वावलम्बी बनाने के उद्‌देश्य से 320 महिला लाभार्थियों को दुधारू गाय की योजना का लाभ दिया गया है। साथ ही. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत् चयनित लाभुको के बीच 04 करोड रूपये की राशि DBT की गयी। जिससे कुल 1150 लाभुकों के लिए परिसम्पति का सृजन किया गया है। पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण योजना अन्तर्गत माह जुलाई 2025 तक 74 प्रतिशत गौ एवं गैस जाति का टीकाकरण किया गया है। वहीं, जिला गव्य विकास कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत् 02 गाय/भैंस की योजना अन्तर्गत 74 लाभुक 05 गाय/भैंस की योजना अन्तर्गत 15 लाभुक एवं 10 गाय/भैंस की योजना अन्तर्गत 06 लाभुकों को दुधारू गाय का क्रय/वितरण किया गया है।

खनन कार्यालय द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह जुलाई 2025 तक कुल राजस्व संग्रहण 325.65 करोड़ रूपये हुआ है, जो गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के माह जुलाई 2024 तक हुई संग्रहण से 85.04 करोड़ रूपये अधिक है। साथ ही, DMF मद में वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह जुलाई 2025 तक कुल संग्रहण 60.11 करोड़ रूपये हुआ है, जो गत वित्तीय वर्ष माह जुलाई 2024 तक हुई संग्रहण से 9.07 करोड़ रूपये अधिक है।

श्रम विभाग द्वारा E-Shram Portal पर कुल 2.71.315 मजदूरों का निबंधन कराया गया है। प्रवासी मजदूर अधिनियिम 1979 के तहत् 3,457 प्रवासी मजदूरों का निबंधन कराया गया है। वहीं झारखण्ड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत मुख्यमंत्री अंसगठित श्रमिक औजार सहायता योजना के तहत् 331 लाभुकों, साईकिल सहायता योजना के तहत् 39 लाभुकों, मातृत्व प्रसुविधा योजना के तहत् 47 लाभुकों, मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना के तहत् 05 लाभुकों एवं अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत् 05 लाभुकों को लाभान्वित किया गया है।

साथ ही, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम के अन्तर्गत निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना के तहत् 599 कर्मकारो, मातृत्व प्रसुविधा योजना के तहत् 43 महिला कर्मकारों, मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृति योजना के तहत् 147 कर्मकारों के पुत्र पुत्रियों, मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना के तहत् 05 कर्मकारों तथा अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत् 05 कर्मकारों को लाभान्वित किया गया है।

रामगढ़ जिले में DMFT एवं जिला अनावद्ध निधि के तहत् जिले में आधारभूत संरचनाएँ, ग्रामीण पेयजलापूर्ति, रोजगार सृजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन इत्यादि प्रक्षेत्रों में कई विकास के कार्य किये जा रहे है। सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आवागमन को दुरूस्त करने के उद्देश्य से पथ एवं पुल-पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसका कार्य प्रगति पर है।

ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, रामगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अन्तर्गत कुल 11 पुल परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त है। जिसकी कुल स्वीकृत राशि 2063.03 लाख रूपये है। साथ ही. प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय एवं अन्य आवासीय भवन योजनान्तर्गत 05 भवनों का निर्माण हेतु स्वीकृति प्राप्त है। जिसकी कुल स्वीकृत राशि 2069.77 लाख रूपये है।

पर्यटन के दृष्टिकोण से पतरातू डैम में छठ घाट के समीप Musical Fountain के अधिष्ठापन हेतु कार्यादेश दिया गया है। साथ ही धारा वाटर फॉल खखरा, गोला, सुरंगिया पहाड़ करमा, माण्डु, श्रीराम जानकी पार्क दुमुहानी, पतरातू श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर कुजू, माण्डू, पोना पर्वत धाम चितरपुर को नये पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित करने हेतु विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है। इसके अलावे खेल क्षेत्र में खिलाड़ियों को मुलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निमित्त रामगढ़ जिले में जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय इण्डोर एवं आउटडोर स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि प्रतिवेदन की मांग की गयी है। कला संस्कृति हेतु सभी ग्राम/पंचायत एवं प्रखण्डों में अखरा का निर्माण किया जा रहा है साथ ही, जिला स्तर पर कला केन्द्र का निर्माण हेतु भूमि चिन्हित की जा रही है।

अपने संबोधन के अंत में उपायुक्त ने कहा कि सरकार प्रयत्नशील है, जिला प्रशासन अपने कर्तव्य-पथ पर अग्रसर है किन्तु समग्र विकास के लिए शांति एवं सुव्यवस्था के साथ-साथ जनसहयोग भी अपेक्षित है। आईये स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर हम सभी मिलकर राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने का प्रण लेते है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रामगढ़ की छात्राओं द्वारा बैंड प्रस्तुति दी गई। बैंड समूह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सार्जेंट मेजर रामगढ़ मंटू यादव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत रघुनाथ सिंह की आश्रिता को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। ट्रांसजेंडर समूह के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर समारोह के दौरान ट्रांसजेंडर टीना सिंह एवं हिमांशी को मोमेंटो व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर वैभव कुमार के द्वारा उपायुक्त को पेंटिंग भी भेंट की गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गान हेतु राधा गोविंद पब्लिक स्कूल रामगढ़ कि छात्राओ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन कमल किशोर बगड़िया एवं शिक्षक दिलीप शाह ने किया।

By Admin

error: Content is protected !!