रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। अवसर पर सीसीएल भुरकुंडा परियोजना कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी राकेश सत्यार्थी द्वारा झंडा फहराया गया राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी और देश के महापुरुषों बलिदानों को याद किया गया। इस दौरान सीसीएल मुख्यालय रांची सीएमडी द्वारा जारी संदेश पढ़कर कर्मियों सुनाया गया और इनके बीच मिठाई बांटी गई।
मौके पर अविनाश चंद्र, अभिषेक कुमार, देवेंदु भंडारी, कोल् फिल्ड मज़दूर यूनियन सचिव पप्पू सिंह, शलेन्द्र सिंह, सरोज राणा, समीर सिन्हा, गौरी शंकर, दिनकर सिन्हा, जसवंत शर्मा, सहित सुरक्षा विभाग के सभी जवान और ऑफिस स्टाफ मौजूद थे।अवसर भुरकुंडा परियोजना अंतर्गत बलकुदरा खुली खदान में खान प्रबंधक कमर फहीम के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। कर्मियों को CMD का संदेश को पढ़कर सुनाया गया और मिठाई का वितरण किया गया।
मौके पर पंकज कुमार सिंह, अनिल कुमार, शशि भूषण सिंह, पप्पू सिंह, शैलेंद्र सिंह, एस एम राजकुमार, ओम प्रकाश ओझा, रामानुज प्रसाद, रामदेव महतो, मनोज कुमार सिंह, प्रभास दास, भोला खारवार, मुकुल आनंद, संजीव कुमार सिंह, रविंद्र शाह, नीरज भट्ट, राजेंद्र कुमार, गेना बिंदु , सहित अन्य लोग मौजूद थे।
वहीं सीसीएल भुरकुंडा हॉस्पिटल परिसर में डॉक्टर अनूप कुमार टोप्पो एएमओ ने तिरंगा झंडा फहराया। अवसर पर उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके बीच मिठाई का वितरण भी किया।
मौके पर राजेश कुमार, ललन प्रसाद, के डी शरण, हरिलाल, राजेंद्र मुंडा, रंजन, अमलेश भौमिक, शंभू, बाबूदास, स्नेहलता कुजूर, नेहा टोप्पो, ज्योति कुमारी रीता देवी सुनीता टेडे, फूलमती, बिंदी, राहुल झा मौजूद थे।