रामगढ़: राजकीय मध्य विद्यालय सयाल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रंजन के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। विद्यालय के छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक श्रीकांत प्रसाद, रेखा कुमारी, कुमारी अनिता सिंह, हृदया कुमारी, कुमकुम कामिनी, तमन्ना प्रवीण, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जनता कुमार भोक्ता, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, विद्यालय के पूर्व शिक्षक दीप नारायण राम, उपाध्यक्ष गीता देवी, सरिता देवी, सरिता देवी, सायरा खातून, महेश्वर पांडे, सागर कुमार, बाल संसद के अध्यक्ष विकास हेंब्रम, बाल संसद के प्रधानमंत्री पीहू कुमारी, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद सनावर, विद्यालय माता समिति की उर्मिला देवी, नीलम देवी, अनीता देवी, अजमेरी देवी, अफसाना खातून, वीणा देवी सहित कई लोग मौजूद थे।