उरीमारी(हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष समारोह का विशेष थीम “स्वर्णिम भारत: विरासत से विकास तक” रखा गया। इसमें शांति का प्रतीक सफ़ेद कबूतर को स्वतंत्र उड़ान भरने के लिए मुक्त किया गया ।इसका उद्देश्य समाज में शांति और उन्मुक्त जीवन बिताने का था। विविध सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना पदाधिकारी उरीमारी दिलीप कुमार और रश्मि उपस्थित रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि में सुबोध कुमार परियोजना पदाधिकारी बिरसा, संजय शर्मा एरिया वेलफेयर मेंबर सीसीएल बरका सयाल एरिया, सौरभ कुमार ब्रांच मैनेजर एसबीआई सौंदा, बृज किशोर पासवान एससी एसटी और ओबीसी प्रेसिडेंट ऑल इंडिया समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
सुबह 9:00 बजे कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत तिरंगा रैली निकाली। इस रैली का नेतृत्व प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी ने किया, जिसमें विभिन्न शिक्षकों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ स्थानीय गलियों और मार्गों पर तिरंगा लहराते हुए घर-घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। देशभक्ति नारों और जन जागरूकता अपीलों से पूरे वातावरण में स्वतंत्रता दिवस की भावना प्रबल हो उठी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण से हुई। राष्ट्रगान के पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद छात्रों ने जोशपूर्ण मार्च पास्ट परेड के माध्यम से तिरंगे को सलामी दी, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति का उत्साह फैल गया। परेड के उपरांत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री डी.के. मंडल ने अतिथियों का स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कक्षा 3 से 6 के छात्रों ने “आजादी के तराने” पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों ने “आजादी की उड़ान – संस्कृति से तकनीकी तक” थीम पर आकर्षक मेशअप डांस किया। हिंदी नाटक “ऑपरेशन सिंदूर” की भावनात्मक प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के कविताएं, भाषण और नृत्य ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जोड़ा और उनकी मासूम अदाओं ने सभी का मन मोह लिया।
प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को स्मरण करने का दिन ही नहीं है, बल्कि यह हमें देश के विकास और समृद्धि के प्रति अपनी जिम्मेदारी का बोध कराता है। उन्होंने छात्रों को देश सेवा और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यालय टॉपर छात्रों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि पीओ दिलीप कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए बच्चों से अपने जीवन में देशभक्ति की भावना को सदा प्रज्वलित रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में सभी प्रतिभागियों ने एक साथ मंच पर प्रस्तुति देकर पूरे विद्यालय परिसर को देशभक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया।
अंत में शिक्षक एसबी सिंह ने समारोह की सफलता के लिए सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों, छात्रों और सहायक कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।