रामगढ़: भुरकुंडा सहित आसपास के क्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अवसर पर क्षेत्र के सरकारी, गैर सरकारी, शैक्षणिक संस्थानों, राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। बासल थाना में प्रभारी कैलाश कुमार, भुरकुंडा ओपी में प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता और भदानीनगर ओपी में प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार ने झंडोत्तोलन किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर  तिरंगे को सलामी दी। साथ ही देश के वीर शहीदों को याद किया गया। अवसर पर क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में झंडोत्तोलन के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य-संगीत पर आधारित प्रस्तुति दी।

भुरकुंडा पंचायत सचिवालय में मना 79वां स्वतंत्रता दिवस

भुरकुंडा पंचायत सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस पर मुखिया अजय पासवान ने झंडातोलन किया। मौके पर उप मुखिया संजीत राम, पंचायत सचिव सावित्री कुमारी, वार्ड सदस्य पुष्पा देवी, जल सहिया खुशबू कुमारी, विजय दुबे, संतू मुंडा, अरविंदर तिवारी, जितेंद्र वर्मा, प्रकाश दास, बब्लू कौल, रावले एक्का, जय कुमार सिंह, आंगनबाड़ी सेविका अंजली हलधर, अंजली देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!