उरीमारी (हजारीबाग): सीसीएल बिरसा परियोजना कार्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। अवसर पर बिरसा परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी तत्पश्चात अध्यक्ष सह निदेशक सीसीएल रांची के संदेशों को उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मजदूरों के बीच पढ़कर सुनाया गया। वहीं 70 कर्मचारी का पदोन्नति होने पर उन्हें सम्मानित किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से प्रदीप कुमार वर्मा, भक्ता राम सरदार, लक्ष्मण प्रसाद, दिनेश कुमार, विकास रंजन, सौम्या, तुषार भारद्वाज, चंदन कुमार, रघुवर ओझा, जयप्रकाश नागे, वरुण कुमार, संतोष कुमार, ज्ञानी राम, राजेश बेदिया, हरेंद्र सिंह, शंकर कुमार, गुलजार हुसैन, रविंद्र कुमार, गोविंद कुमार, दिनेश मुंडा, प्रदीप कुमार, लालो महतो, एन पी सिंह, रघुनाथ लोहार, अशोक सिंह, ओमकार कुमार सहित कई अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन प्रतिनिधि, विस्थापित नेता, ग्रामीण मौजूद थे।