हजारीबाग: सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। जहां उन्होंने झंडोत्तोलन किया और वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। उनके सपनों के भारत के निर्माण में हम सभी को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करना होगा।

कार्यक्रम की शुरुआत हुरहुरू चौक में हुई, जहां स्थानीय नागरिकों के साथ विधायक प्रसाद ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया। इसके बाद होली क्रॉस स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और कठोर परिश्रम के महत्व पर प्रेरणादायी संदेश दिया। साथ ही डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, हजारीबाग में आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं प्रबंधन को संबोधित किया और विद्यालय परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

इसके बाद हज़ारीबाग़ सदर विधानसभा स्थित अपने विधायक कार्यालय परिसर में भी ध्वजारोहण किया गया, जहां राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर भाजपा जिला इकाई के वरिष्ठ अभिभावकगण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। देशभक्ति के गीतों और जोशीले नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के साथ-साथ विधायक प्रसाद ने सदर प्रखंड के सिलवार में जगन्नाथ धाम नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन कर शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 64 सीनियर और 16 जूनियर टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच खारिका और ओरिया के बीच खेला गया। उन्होंने कहा कि खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क युवाओं को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक हैं।

इस खास अवसर पर जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष टून्नू गोप , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केपी ओझा, हरिश श्रीवास्तव, सुदेश चन्द्रवंशी, दिनेश सिहं राठौर, आंनद देव, कुणाल दुबे, रेणुका साहु, सुमन कुमार, रमेश हेम्ब्रम, तनवीर अहमद, इंद्र नारायण कुशवाहा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकरण पांडे, अजीत चंद्रवंशी, कुंवर मनोज सिंह, महेंद्र बिहार, महिला जिला अध्यक्ष साक्षी राणा, अनुपम सिन्हा, परमेश्वर यादव, कौलेश्वर रजक, समाजसेवी बाटेश्वर मेहता,

भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं अमनारी मुखिया कृष्णा मेहता, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, मंजू नंदनी, मनीष ठाकुर, वीरू साव, रामअवतार शर्मा, मुरारी सिन्हा, रूकमणी देवी, अभय सिंह, अनुप ठाकुर, अर्जुन प्रसाद, ओम प्रकाश देव, शंकर रविदास, बिरजू रवि, पवन गिरि, सुमन राय, बजरंगी ठाकुर, सहित अनेक गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

By Admin

error: Content is protected !!