रामगढ़: डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना में शुक्रवार को जोनल स्तरीय स्पोर्ट्स के अंतर्गत मुक्केबाज़ी और कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। स्कूल के प्रांगण में उनका स्वागत तिलक-आरती के साथ बैज लगाकर किया गया। वहीं एनसीसी कैडेट्स एस्कॉर्ट करते हुए सांसद के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

कार्यक्रम का शुभारंभ हवन और ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसके उपरांत डीएवी गान गाया गया। मंच पर सांसद मनीष जायसवाल को बुके और मोमेंटो देकर उनका अभिनंदन किया गया। वहीं स्कूली बच्चों ने नृत्य-संगीत से सांसद और सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इसके साथ ही सांसद ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।

अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि बच्चों पढ़ाई के साथ खेल-कूद और कलात्मक गतिविधियों में भी अवश्य भाग लेना चाहिए। इससे शरीर में चुस्ती-फुर्ती बनी रहती है और आत्मविश्वास बढ़ता है। वहीं विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद ने कहा कि खेल-कूद अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ टीम भावना जागृत करता है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने ईमानदारी और निष्ठा की शपथ ली। इसके साथ ही प्रतिस्पर्धाएं शुरू हो गईं। बताया जाता है कि 41 डीएवी स्कूलों के तकरीबन 800 बच्चे प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। उद्घाटन समारोह के आयोजन में शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

By Admin

error: Content is protected !!