रामगढ़: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से पतरातू डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है। रविवार की सुबह डैम के सभी आठ फाटक खोल दिए गए। जिससे नलकारी नदी उफान पर है। क्षेत्र के लोगों से नदी के आसपास नहीं जाने की अपील की गई है। डैम से 8500 क्यूसेक पानी नलकारी नदी में छोड़ा जा रहा है।

बताया जाता है कि डैम की क्षमता 1327.5 एफ.आर.एल है, जबकि लगातार बारिश से जल स्तर 1328.7 आर.आर.एल तक पहुंच गया है। पीटीपीएस के शेष परिसंपदा प्रशासक ने बताया कि डैम से एक से लेकर सवा फीट तक पानी बहाया जाना है। बारिश पूरी तरह से थमने पर दो-दो फाटक बंद करते हुए पानी की निकासी की जाएगी। बारिश जारी रही तो फाटक खुले रह सकते हैं। कहा कि  स्थिति सामान्य होने में दो दिन लग सकते हैं।

इधर, नलकारी का जलस्तर बढ़ने से सौंदा डी-भुरकुंडा मुख्य मार्ग पर नदी उफान पर है। फिलहाल नदी का घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। मुक्ति धाम शेड के करीब से नदी पानी बह रहा है। वहीं भुरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान ने कहा कि हमलोग नदी में बढ़ते जलस्तर पर निगाह बनाएं हुए हैं। लोगों को नदी से सुरक्षित दूरी पर रहने की अपील की गई है।

By Admin

error: Content is protected !!