रामगढ़: भुरकुंडा गुरुद्वारा में रविवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व भक्तिभाव से मनाया गया। अवसर पर विशेष दिवान सजाया गया। गुरुद्वारा के प्रधान ग्रंथि हीरा सिंह जी ने चंवर सेवा की। 48 घंटे के अखंड पाठ के समापन के साथ सुबह में शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें जमशेदपुर से पहुंचे रागी जत्थे में शामिल हरभजन सिंह जी, तरसेन सिंह जी, दिलदार सिंह जी ने मधुर गुरूवाणी और शबद कीर्तन से श्रद्धालुओं को निहाल किया। इसके उपरांत अटूट लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

मौके पर अमर सिंह, प्रधान लाल सिंह रंधावा, तजेंद्र त्रेहन, इंद्रजीत छाबड़ा, निशांत सिंह, नरेंद्र सिंह रेखी, गुरजीत सिंह, परमजीत सिंह धामी, जसपाल सिंह, रिंकू धामी, करण सिंह, मोनू सिंह, प्रीत सिंह, संदीप सिंह, सोनू सिंह, पीयूष सिंह, अंग्रेज सिंह, प्रियांश, नवजोत सिंह, रतन सिंह रेखी, साजन सिंह, जसवीर कौर, अनीता कौर, संगीता कौर, जया कौर, अमरजीत कौर, जसमीत कौर, रेखा कौर, दलविंदर कौर, रिंकी कौर, राज कौर, शीतल कौर, अमृत कौर, उषा कौर, पूनम कौर, अंग्रेज सिंह, बबली कौर, बलजीत कौर, राजरानी कौर सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!