रांची: न्यू स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल गुडू पांचा में बुधवार को तीन दिवसीय स्पोटर्स मीट का शुभारंभ हुआ। प्रतिस्पर्धा के पहले दिन स्कूल मैदान में स्कूल में बालक-बालिका वर्ग में गोला फेक, चक्का फेक और लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे पूर्व स्कूल के प्राचार्य कामेश्वर महतो ने झंडा दिखाकर स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन किया।
गोला फेक बालिका में प्रथम रोशनी कुमारी, द्वितीय सुप्रिया कुमारी, तृतीय सोनी कुमारी रही। चक्का फेक बालिका में प्रथम रोशनी कुमारी, द्वितीय पूजा कुमारी, तृतीय डोली कुमारी रही। वहीं लम्बी कूद बालक वर्ग में प्रथम रोशन कुमार महतो द्वितीय पप्पू कुमार, तृतीय प्रशांत कुमार रहे।
अवसर पर प्राचार्या कामेश्वर महतो ने बताया कि विधालय द्वारा स्पोटर्स मिट तीन दिन चलेगी। सभी दिन अलग- अलग इवेंट का आयोजन किया जाएगा। फिल्ड इवेंट और ट्रेक इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा छोटे छात्रों के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन को सफल बनाने में अनिता देवी, शंकर महतो, अनिता, इंदु देवी प्रिति, जोगेश्वर महतो प्रविन कुमार प्रशांत कुमार, अगमलाल महतो एवं रमेश कुमार महतो सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।