बिजली और पानी की आपूर्ति को लेकर हुई चर्चा
उरीमारी (हजारीबाग): उरीमारी चेकपोस्ट कॉलोनी के लोगों ने गुरुवार को प्रोजेक्ट इंजीनियर (ई एंड एम) अंकुर विश्वनाथ के साथ वार्ता की। जिसमें लोगों ने बिजली और पानी आपूर्ति को हो रही समस्याओं को रखा। अधिकारी के समक्ष आठ सूत्री मांग रखी गई। वार्ता के दौरान दो मोटर की व्यवस्था करने, दो ब्रेकर युक्त ट्रांसफार्मर लगाने, अनियमित बिजली कटौती पर रोक लगाने, सभी जाम पाइपलाइन को दुरुस्त कराने, सभी क्वार्टरों में सिंटेक्स लगाने, सीएससी फंड का समुचित उपयोग करने, नये सैंपलिंग टैंक का निर्माण कराने सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गई। जिसपर अधिकारी ने समस्याओं पर उचित पहल का आश्वासन दिया।
बैठक में बाल्मीकि यादव, टहल गोप, सुखदेव करमाली, नरेश करमाली, निर्मल साव, लखन साव, दीपक यादव, बिहारी गुप्ता, सुरेंद्र, संतोष सिंह, भोला रविदास, विनय चौहान, उप मुखिया सतीश कुमार, चंदू जायसवाल, फिरोज अंसारी, सलामत अंसारी, शराफत अंसारी, बुधन अंसारी, असलम अंसारी, मुस्ताक अंसारी, मस्तान अंसारी, अली अंसारी अरुण कुमार, अनिल सिंह ,विनोद मुंडा, राकेश मांझी, जितेंद्र रजक, अनिल कुमार, हबीब मियां, शुभम कुमार सहित अन्य मौजूद थे।