रामगढ़: उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत रामगढ़ जिले में आदिवासी बहुल 92 गावों यथा पतरातू प्रखंड 63, गोला प्रखंड 15, मांडू प्रखंड 10, रामगढ़ प्रखंड 3 चितरपुर प्रखंड 1 का चयन किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युतिकरण, मोबाइल कनेक्टिविटी, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन, आधार कार्ड निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत छात्रावास तथा क्लासरूम का निर्माण, स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स, ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर्स का निर्माण वन अधिकार पट्टा से आच्छादित व्यक्तियों को कृषि पशुपालन मत्स्य पालन से जोड़ने सहित 25 से अधिक योजनाओं का सैचुरेशन मोड में विभिन्न विभागों के द्वारा क्रियान्वित किया जाना है।
उप विकास आयुक्त ने जिला स्तरीय समिति को इस योजना के समयबद्ध क्रियान्वयन की सतत मॉनीटरिंग तथा गति शक्ति पोर्टल पर सभी योजनाओं का टारगेट आधारित प्रोग्रेस का आंकड़ा संधारण करने का निर्देश दिया। साथ ही उप विकास आयुक्त ने सभी को आदि कर्म योगी अभियान से संबंधित शपथ भी दिलाई।