रांची: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर न्यू स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्पोटर्स मीट का आयोजन किया गया। स्कूल मैदान में स्कूल में बालक बालिकाओं का गोला फेक, चक्का फेक, भला फेक, लम्बी- कूद, उच्ची कूद, मेडिसन बॉल थ्रो, रिले रेस, 100 मीटर दौड, बाधा दौड, एवं बालक बालिकाओं का प्रदर्शनी फुटबाॅल मैच का आयोजन किया गया। अवसर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ओरमांझी भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरनाथ चौधरी और विशिष्ट अतिथि राजकिशोर साहू उपमुखिया चुटुपालू ने संयुक्त रूप से मेजर ध्यानचंद के फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

 गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम रोशनी कुमारी, द्वितीय सुप्रिया कुमारी, तृतीय छोटी कुमारी, बालक वर्ग में प्रथम पंकज साहू, द्वितीय रोशन कुमार महतो, तृतीय जितेंद्र राम रहे। जबकि चक्का फेक बालिका वर्ग में प्रथम रोशनी कुमारी, द्वितीय पूजा कुमारी, तृतीय डोली कुमारी रही। वहीं भाला फेक में प्रथम कुणाल बेदिया, द्वितीय प्रेम पाहन, तृतीय सुदामा कुमार महतो रहे। लम्बी कूद बालक वर्ग में प्रथम रोशन कुमार महतो, द्वितीय पप्पू कुमार महतो, तृतीय प्रशांत कुमार महतो, लम्बी कूद बालिका वर्ग मे प्रथम जिया कुमारी, द्वितीय मीना कुमारी, तृतीय मनिषा कुमारी, बांधा दौड़ बालिका में प्रथम  सुरति कुमारी, द्वितीय आरती कुमारी, तृतीय  सोनम कुमारी, 100 मीटर दौड़ बालक में प्रथम अर्जुन कुमार, द्वितीय राजू कुमार, तृतीय आदित्य कुमार, 100 मीटर दौड बालिका मे प्रथम प्रिति कुमारी, द्वितीय जिनवी प्रज्ञा, तृतीय मिस्टी कुमारी, रिले रेस में प्रथम मीना कुमारी, रेनुका कुमारी, संजु कुमारी, जीया कुमारी, द्वितीय संध्या कुमारी,रोशनी कुमारी, डोली कुमारी, रिया कुमारी, जबकि तृतीय स्थान पर सोनु कुमारी, सुहानी कुमारी, पुजा कुमारी, भारती कुमारी रही। 

प्राचार्य कामेश्वर महतो ने बताया कि तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।अवसर पर भाजपा के मंडल महामंत्री अलखनाथ महतो अनिता देवी, शंकर महतो, अनिता, इंदु देवी, प्रीति, जोगेश्वर महतो, प्रवीण कुमार, प्रशांत कुमार, बलेश, अगमलाल, धनंजय, कुलदीप मुंडा और रमेश कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!