रामगढ़: भुरकुंडा थाना मैदान बचाओ समिति ने सोमवार को पतरातू में बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी और अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भुरकुंडा श्रावणी मेला का आय-व्यय सार्वजनिक कराते हुए मेला समिति द्वारा अर्जित की गई आय से थाना मैदान का सुंदरीकरण शुरू कराने की मांग की गई।
बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी को सौंपे गए ज्ञापन में समिति की ओर से कहा गया कि श्रावणी मेला समिति वर्षों से मेला लगाकर आय अर्जित कर रही है। जबकि आय-व्यय का हिसाब सार्वजनिक नहीं किया जाता है। इस वर्ष भुरकुंडा थाना मैदान बचाओ समिति लोकतांत्रिक तरीके से मेला अर्जित होनेवाली आय से थाना मैदान के सुंदरीकरण कराने की मांग कर रही थी। जिसपर भुरकुंडा ओपी में अंचलाधिकारी पतरातू ने आश्वासन दिया था कि मेले से होनेवाली आय से मैदान का सुंदरीकरण कराया जाएगा। जबकि मेला का आय-व्यय सही रूप से सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। विधायक रोशनलाल चौधरी से मांग की गई है कि मामले में हस्तक्षेप कर आय-व्यय सार्वजनिक कराते हुए मेला से अर्जित की गई समूचित धनराशि से मैदान के सुंदरीकरण करवाने की दिशा में पहल करें।
वहीं अंचलाधिकारी पतरातू मनोज कुमार चौरसिया को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि मेला से पूर्व विवाद को लेकर भुरकुंडा ओपी और अंचल कार्यालय में उन्होंने बैठक बुलाई थी। जिसमें उन्होंने मेला से अर्जित आय को थाना मैदान में लगाने की बात कही थी। इधर, मेला समिति आय-व्यय पर स्पष्ट तौर से कुछ साझा नहीं कर रही। अपुष्ट और अनर्गल व्यय बताकर अधिकांश रकम खर्च हो जाने की बातें कहीं जा रही है। ज्ञापन के माध्यम से पतरातू अंचलाधिकारी को उनके द्वारा दिया गया आश्वासन याद दिलाते हुए उचित पहल करने की मांग की गई है।
समिति के लोगों ने बताया कि विधायक रोशनलाल चौधरी ने मामले में यथोचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। वहीं अंचलाधिकारी ने मामले को गंभीर बताते हुए जल्द ही बैठक बुलाने की बात कही है। ज्ञापन सौंपने वालों में बिजेंद्र कुमार, पंकज कुमार, राहुल यादव और श्रवण कुमार शामिल थे।
मेला समिति अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई तीसरी बैठक से समूची समिति नदारद
भुरकुंडा श्रावणी मेला समिति के अध्यक्ष सह भुरकुंडा पंचायत मुखिया अजय पासवान और मेला संरक्षक सह जवाहरनगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप मांझी द्वारा सोमवार को बुलाई गई तीसरी बैठक फेल हो गई। एकमात्र अध्यक्ष बैठक में उपस्थित हुए, समूची कमेटी नदारद रही। अजय पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि “सभी को बैठक की जानकारी दी गई थी। फोन से संपर्क करने पर समिति से जुड़े अधिकतर पदाधिकारी बैठक में न बुलाने का आग्रह करते हुए काफी बिलबिला रहे हैं। कहा कि समिति के जिम्मेवार लोग मेला से एक लाख 40 हजार आय होने और अब मात्र 40 हजार रुपए बचे होने की बात कह रहे हैं। इस रकम से मैदान का जो थोड़ा-बहुत सुंदरीकरण हो सकता है, वह कर दिया जाएगा। आगे अधिकारियों से संपर्क कर जरूरी कदम उठाया जाएगा।
|