जब्त डोडा की अनुमानित कीमत 11 लाख 70 हजार

लातेहार: बारियातू थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को दो वाहनों पर अवैध रूप से डोडा की होती तस्करी का भंडाफोड़ किया है। मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दोनों वाहनों से 10 बोली मैं कुल 78 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 11 लाख 70 हजार रुपये बताई जाती है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली बारियातु थाना क्षेत्र से अवैध डोडा चतरा ले जाया जा रहा है। सूचना पर अंचलाधिकारी बारियातू कोकिला कुमारी, अंचलाधिकारी बारियातु को सूचित करते हुए थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

टीम ने वाहनों की सघन जांच शुरू की। इस क्रम में बोलेरो वाहन (JH13J 9573) और वेन्यु कार (JH01FU 2281) को रोका गया। दोनो वाहनों की तलाशी लेने पर 10 प्लास्टिक के बोरे में करीब 78 किलोग्राम डोडा पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख 70 हजार रुपये है। अंचलाधिकारी के द्वारा पुछताछ करने पर उक्त डोडा के संबंध मे किसी भी व्यक्ति के द्वारा ना तो कोई वैध कागजात दिखाया गया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। इसपर दोनो वाहनों से बरामद डोडा को विधिवत जप्त करते हुए वाहन पर सवार चतरा जिला निवासी मो. अबु तालिब (23 वर्ष),0मोहन कुमार (19 वर्ष), कुमार राहुल सिंह (24 वर्ष), प्रमोद सिंह भोगता (25 वर्ष), उमेश साव उर्फ राकेश साव (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

मामले को लेकर बारियातु थाना कांड संख्या- 42/25, दिनांक 06/09/25, धारा 111 (4) BNS एवं 15(c)/18(b) /22/25/29 NDPS Act. दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!