उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन 23 सितंबर को 

रामगढ़: भाकपा-माले रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक रविवार को कंडेर पंचायत के सिउर गांव में हुई। जिसका संचालन जिला कमेटी सचिव हीरा गोप ने किया। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर रायशुमारी की गई।

बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आर्थिक सहयोग हेतु जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। वहीं पेसा कानून, भूमि बैंक, भूमि अधिग्रहण, विस्थापन और पुलिसिया दमन के सवाल पर आगामी 23 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का भी निर्णय लिया गया। बताया गया कि इन सवालों पर पूर्व में प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया है।

वहीं बताया गया कि रामगढ़ जिला अंतर्गत बुजुर्ग जमीरा में बन रहे वाटर प्लांट में अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने की धमकी पर अबतक एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने पर जल्द ही पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बरकाकाना ओपी प्रभारी से मिलेगा। इसके अलावे हेसला कानाटांड़ गांव में जेनेटिक मेडिकल कचड़ा फैक्ट्री के द्वारा खुले टांड़ में फेंके गए कचरे के विरोध को लेकर उठी समस्या पर थाना प्रभारी और जिला उपायुक्त से संपर्क करने का भी निर्णय लिया गया। 

बैठक में देवकीनंदन बेदिया, भुनेश्वर बेदिया,बिगेन्द्र ठाकुर,लाली बेदिया, जयनंदन गोप,अमल कुमार,सरयू बेदिया,नीता बेदिया, कांति देवी, देवानंद गोप, पवन गोप सहित अन्य उपस्थित थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!