रांची: सूर्या हांसदा एन्काउंटर और रिम्स-2 के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी आगामी 11 सितंबर को राज्य के प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा के मौत की सीबीआई जांच और आदिवासियों को जमीन से बेदखल नहीं करने की मांग को लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों पर आगामी 11 सितंबर को प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके उपरांत बीडीओ के माध्यम से सूबे के राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार अबुआ सरकार की बात करती है। खुद को आदिवासी, दलित और गरीबों की सरकार बताती हैं। जबकि आज सबसे ज्यादा राज्य के आदिवासी ही लूटे जा रहे हैं और मारे-पीटे जा रहे हैं। कहा कि सरकार मांगों पर गौर नहीं करती है तो भाजपा आगे की रणनीति तय करेगी।