रामगढ़: बरकाकाना स्टेशन चौक स्थित हनुमान मंदिर से लेकर रेलवे मैदान तक अतिक्रमण आगामी छठ पर्व के बाद हटाया जाएगा। 72 घंटों के अल्टीमेटम के बाद सोमवार को होनेवाली अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में सोमवार को बरकाकाना स्टेशन के निकट बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, पतरातू अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया और सहायक अभियंता बरकाकाना रेलवे राजेश कुमार, सब-इंस्पेक्टर आरपीएफ बरकाकाना अमित कुमार की मौजूदगी में स्थानीय दुकानदारों की वार्ता हुई। जिसमें दुकानदारों और आम लोगों को बताया गया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान पर छठ पर्व तक रोक लगा दी गई है। छठ पर्व के बाद ही अतिक्रमण हटाया जाएगा।

इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि छठ पर्व के बाद सहयोग करते हुए चिन्हित जगहों को खाली कर दें। जिसपर दुकानदारों की ओर कहा गया कि सभी विकास कार्यों के पक्षधर हैं और रेलवे के काम में किसी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचाएंगे। वहीं दुकानदारों ने अपील करते हुए कहा कि आवश्यकता के अनुसार ही जमीन खाली कराया जाए। 

वहीं बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने सहायक मंडल अभियंता से दुकानदारों की आजीविका के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने की बात कही। जिसपर सहायक मंडल अभियंता ने इसे कार्यक्षेत्र से बाहर बताते हुए दुकानदारों को वरीय अधिकारियों से संपर्क करने का सुझाव दिया। 

बताते चलें कि विगत रेलवे द्वारा 05 सितंबर को 72 घंटे का अल्टिमेटम जारी करते हुए चिन्हित लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया था। जिसपर स्थानीय दुकानदार संघ ने 06 सितंबर को दुकानें बंद रख विरोध जताते हुए छठ पर्व तक अभियान पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी। जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप और दुकानदारों की अपील पर रेल प्रबंधन ने छठ पर्व तक अभियान को टाल दिया है। 

मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, आजसू केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो, दुकानदार संघ के अध्यक्ष छठी लाल प्रसाद, सुदर्शन महतो, हरेश राय, चंद्र देव दांगी, कपिल राम दांगी, किशोरी दांगी, कुलदीप दांगी मनोज यादव, विजय सिंह, उमेश ठाकुर, रवि प्रसाद, कमलेश यादव, कमलेश महतो, हरि रत्नम साहू, राघवेंद्र श्रीवास्तव, श्याम ठाकुर, मनीष वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

 

दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार करे रेल प्रबंधन : रोशन लाल चौधरी

मामले के संबंध में बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बरकाकाना स्टेशन और आसपास रेलवे विकास कार्य कर रही है। जिसके लिए अतिक्रमण हटाया जाना है। 72 घंटों के अल्टीमेटम पर स्थानीय सांसद और हमने रेलवे प्रबंधन के अधिकारियों से बात की है। छठ पर्व तक यहां के लोगों को नहीं हटाया जाएगा। इसके अलावा दुकानदारों की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर बात की जा रही है। रेलवे दुकान बनाकर किराये पर दे, या फिर दुकान बनाने के लिए जमीन मुहैया कराए। इन लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की बड़ी समस्या खड़ी होने को है। 

By Admin

error: Content is protected !!