रामगढ़: भारतीय जनता पार्टी के रामगढ़ जिला कार्यालय में मंगलवार को सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यशाला का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह एव विशिष्ट अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर गांधी और शास्त्री जयंती 02 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कई कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। साथ ही मंडल से लेकर पंचायत तक इसकी सफलता को लेकर रणनीति बनाई गई। कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने मंडल अध्यक्षों सहित सभी कार्यकर्ताओं को सेवा पखवाड़ा के निमित्त कई दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती तक सेवा पखवारा का कार्यक्रम और कार्यशाला की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि 11,12,13 सितंबर को मंडल में कार्यशाला आयोजित होगी। सेवा पखवारा के अंतर्गत 8 तरह के कार्यक्रम होना है। उन्होंने स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, नमो वन, रक्तदान शिविर, स्वास्थ शिविर लगाना, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण करना, वोकल फॉर लोकल अभियान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़ी पुस्तक और चित्र प्रदर्शनी , सांसद खेल- कूद प्रतियोगिता के साथ साथ 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय और 2 अक्टूबर गांधी- शास्त्री जयंती पर स्वदेशी जागरूकता अभियान और खादी अपनाने का संकल्प लेना है, प्रबुद्ध सम्मेलन जिसमे स्वदेशी अपनाने आत्मनिर्भर भारत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन यात्रा पर चर्चा करना है।
वहीं कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक रोशन लाल चौधरी ने भी सेवा पखवाड़ा के तहत होनेवाले भावी कार्यक्रमों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री विजय जायसवाल ने किया।
कार्यक्रम में जिला के वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, रणंजय कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर चौधरी, संजय प्रसाद सिंह, राजीव जायसवाल, विनोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष रंजन फ़ौजी, राजेन्द्र कुशवाहा, बलराम महतो, स्नेहलता चौधरी, दिनेश प्रसाद, महेन्द्र प्रजापति, जिला मंत्री दिलीप सिंह, संजीव कुमार बाबला, किरण देवी, लक्ष्मी देवी, सरदार अनमोल सिंह, संजय प्रभाकर, जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सोनी, जिला कार्यालय मंत्री विनोद प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, आईटी सेल प्रभारी प्रवीण कुमार सोनू, भीम सेन चौहान, अर्जुन यादव, शीतल सिंह, शंकर करमाली, वारिस खान, मनोज गिरि, सूर्यवंश श्रीवास्तव, संजय साह, सागर दांगी, गिरधारी महतो, टोकेश सिंह, बबलु साव, गणेश प्रसाद स्वर्णकार, अशोक कुमार, नरेश साव, प्रशांत कुमार सिन्हा,संतोष कुमार साह, सुशांत पांडे, ऋषिकेश सिंह, जितेन्द्र साहू, सत्यजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।