रामगढ़: भदानीनगर ओपी में गुरुवार को नये प्रभारी अख्तर अली ने योगदान दिया। भदानीनगर ओपी में उनके आगमन पर पुलिस अवर निरीक्षक मनोज मुर्मू ने बुके देकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अख्तर अली ने ओपी में पदस्थापित पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया और आवश्यक जानकारियां ली। इस दौरान सहायक पुलिस अवर निरीक्षक फ्रांसिस सोय सहित अन्य मौजूद रहे।
वहीं पदभार ग्रहण करने पर ओपी प्रभारी अख्तर अली ने कहा कि क्षेत्र में अपराध अंकुश लगाना और शांति व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता होगी। किसी प्रकार की समस्या होने पर क्षेत्र के लोग नि:संकोच संपर्क करें। आम जनता की सुरक्षा और सहयोग के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा।
बताते चलें के पुलिस अवर निरीक्षक अख्तर अली 2018 बैच के अधिकारी हैं। कुजू ओपी से उनका स्थानांतरण बतौर प्रभारी भदानीनगर ओपी में किया गया है। इससे पूर्व वे बरकाकाना ओपी प्रभारी के रूप में भी योगदान दे चुके हैं। वहीं भदानीनगर ओपी के निवर्तमान प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार का स्थानांतरण रामगढ़ साइबर थाना में किया गया है।