धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने गुरुवार को धनबाद मंडल के चोपन–शक्तिनगर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिचालन व्यवस्था, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा लिया।
इसके उपरांत महाप्रबंधक ने धनबाद मंडल अंतर्गत दूधीचुआ कोल साइडिंग (सिंगरौली) का भी निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने एनसीएल (Northern Coalfields Limited) के अधिकारियों के साथ बैठक कर माल लदान की व्यवस्था एवं उससे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान कोयला परिवहन को और अधिक सुचारू एवं प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।
दौरे के क्रम में महाप्रबंधक ने चोपन से सोनभद्र स्टेशन तक 02 इंजन और 58 वैगन युक्त लॉन्ग हॉल गुड्स ट्रेन द्वारा सफल फुट प्लेटिंग किया गया। जो मालगाड़ी परिचालन में दक्षता और क्षमता वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र सहित मंडल के अन्य अधिकार और कर्मचारी भी उपस्थित थे।