रामगढ़: बासल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रसदा गांव से चोरी का एल्यूमीनियम कॉइल लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि एक अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर पर लोड कॉइल एनटीपीसी पतरातू से चोरी किए गए हैं।
मामले के संबंध में पुलिस की ओर से बताया गया कि शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि रसदा निवासी अशोक साव (58 वर्ष) और उसका पुत्र मोहित कुमार उर्फ पीटर साव (26 वर्ष) सोनालिका ट्रैक्टर (JH01FE-8809) की ट्राली पर चोरी का मेटल कॉइल लेकर रसदा जा रहे हैं। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु पुलिस रसदा पहुंची। जहां पुलिस ने अशोक साव और पीटर साव को ट्रैक्टर के साथ रसदा पंचायत भवन की तरफ जाते देखा हैं। पुलिस ने उनका पीछा किया।
इस क्रम में पुलिस को देख पीटर साव ट्रैक्टर से कूदकर भाग निकला। जबकि अशोक साव ने ट्रैक्टर ले जाकर कोरीटोला में सन्नी कुमार पिता सरोज प्रसाद के निर्माणाधीन मकान में खड़ा कर दिया और भागने लगा। जिसे पुलिस बल ने पकड़ लिया। पुलिस ट्रैक्टर पर एल्यूमीनियम रीबन कॉयल के 22 बंडल लदे पाये। अशोक साव से मांगे जाने पर वह इससे संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसपर पुलिस ट्रैक्टर जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में अशोक साव में बताया कि उसका पुत्र पीटर साव एनटीपीसी से चोरी लोहा, स्टील, एल्यूमीनियम और अन्य धातु के सामान लाकर अन्यत्र बेचने का काम करता है। उसने बताया कि आज रसदा फुटबॉल मैदान से उन्होंने चोरी का एल्यूमीनियम रीबन कॉइल लोड किया था।
पुलिस ने अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए बासल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जाता है कि अशोक साव अवैध बालू परिवहन के आरोप में जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था। वहीं मोहित कुमार उर्फ पीटर साव पर बासल थाना में पूर्व से दो मामले दर्ज हैं। जिसमें वह जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर है।