रांची: देवघर एम्स की छठी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंगलवार को देवघर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने उनका स्वागत किया। यहां से राज्यपाल बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
उनके आवगमन पर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त ने स्मृति चिन्ह और बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद देकर उनका अभिनंदन किया। यहां से राज्य एम्स में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गए।