सीएसपी सेंटर में 2,52000 और माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटे थे 56000 रुपये
हजारीबाग: पुलिस ने कटकमदाग थानान्तर्गत सिरसी दामोडीह CSP सेंटर और मिडलैंड माइको फाईनेन्स लिमिटेड के कलेक्शन मैनेजर से लूट के आरोप में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूट काण्ड में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, अपाची मोटरसाईकिल और 39500/- रूपये सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में हजारीबाग जिला के ही लक्ष्मण कुमार पासवान उर्फ राधे (28 वर्ष) पिता अरुण पासवान निवासी सुलमी, थाना-कटकमदाग, अंकित कुमार (21 वर्ष) पिता नरेश राम निवासी सखिया, थाना मुफफसिल, प्रवीण कुमार (25 वर्ष) पिता गुमन राम निवासी कंचनपुर, थाना- कटकमसांडी, सुजित कुमार गिरी (29 वर्ष) पिता नकुल गिरी निवासी कंचनपुर, थाना- कटकमसांडी शामिल हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 09 सितंबर को कटकमदाग थानान्तर्गत डामोडीह CSP सेंटर से करीब 10.00 बजे सुबह महिला खेलन्ती कुमारी (32 वर्ष) पति दिलीप कुमार निवासी हरली थाना-बड़कागांव, जिला-हजारीबाग से अभियुक्तों ने हथियार दिखाकर नगद 2,52,000 रुपये, चार ATM, तीन पासबुक, दो चेक CSP सेंटर का आई कार्ड एवं फोन का चार्जर लूट लिया था। वहीं इससे पूर्व बीते 25 जुलाई को कटकमदाग महिला समूह से कलेक्शन कर ला रहे मिडलैंड माइको फाईनेन्स लिमिटेड के कलेक्शन मैनेजर से 56000/- रूपया लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
लूट कांडों को लेकर पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अंजनी अंजन के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। घटनास्थलों और आसपास सीसीटीवी फुटेज और तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
