उरीमारी (हजारीबाग): सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा बुधवार को उरीमारी सहित आसपास के क्षेत्र में भक्तिभाव से संपन्न हुई। कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।

सीसीएल के पोटंगा वर्कशॉप में भव्य और आकर्षक पंडाल बनाया गया। जिसका उद्घाटन सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक अजय सिंह ने विधिवत फीता काटकर किया। अवसर पर उरीमारी परियोजना पदाधिकारी सह संरक्षक दिलीप कुमार, अध्यक्ष ए. एस. सिंह, सचिव धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष केदार मुंडा, गणेश राम, मो. हसन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के उपरांत सभी बाबा विश्वकर्मा के समक्ष नतमस्तक हुए और मंगलकामना की।

वहीं उरीमारी चेकपोस्ट स्थित सीसीएल के जल संसाधन विभाग (पानी टंकी) में आकर्षक पंडाल बनाया गया। जहां विश्वकर्मा भगवान की मनमोहक प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। देर शाम तक पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। इस दौरान जगह-जगह बजते भक्तिगीतों से क्षेत्र गूंजायमान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!