रामगढ़: आगामी दुर्गा पूजा को लेकर भुरकुंडा ओपी में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी पतरातू मनोज कुमार चौरसिया और संचालन ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल रहे। बैठक में दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। 

बैठक में अंचलाधिकारी पतरातू मनोज कुमार चौरसिया ने दुर्गा पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने पूजा समितियों से तैयारियों से संबंधित जानकारी ली। कहा कि दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सभी भागीदारी निभाएं‌। पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग करने को तत्पर है। 

इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूजा समितियां जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करें। पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। पुलिस जनता की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। 

बैठक में ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता ने कहा कि पूजा के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। विधि-व्यवस्था भंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न डालें और किसी अफवाह पर ध्यान न दें। किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को अविलंब सूचना दें। 

मौके पर चमन लाल, उपेंद्र शर्मा, प्रदीप मांझी, डब्लू पांडेय, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, इकबाल अंसारी, जगतार सिंह, संजय यादव, चंदन सिंह, संजय वर्मा, अवधेश पासवान, संतन सिंह, मुकेश राउत, राजगिरी चौधरी, लख्खी राणा, संतोष लोहारा, जोखन राम सहित अन्य उपस्थित थे। 

By Admin

error: Content is protected !!