रांची: गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसई बस्ती में पुलिस ने गांजा का अवैध भंडारण और बिक्री करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी फास्ट फूड की दुकान और घर से पुलिस ने तीन किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिसई बस्ती निवासी दिनेश कुमार रवानी (41 वर्ष) अपने फास्ट फूड की दुकान और घर में गांजा की बिक्री करता है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु अंचलाधिकारी सिसई अशोक बड़ाइक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने अभियान चलाकर दिनेश के दुकान और घर में छापेमारी कर चार अलग-अलग पॉलीथिन में कुल तीन किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापेमारी दल में सिसई सर्किल इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, सिसई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार, आशीष कुमार, प्रीति लकड़ा सदलबल शामिल रहे।