सभी सड़कों को जल्द दुरस्त करे सम्बंधित विभाग :  उपायुक्त

लातेहार: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।

वहीं बैठक में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने, ओवर स्पीडिंग रोकने, ट्रिपल राइडिंग रोकने, सीट बेल्ट एवं हेलमेट, रोड साइनेज लगाने, नो हेलमेट नो पेट्रोल का अनुपालन, गुड सेमेरिटन का प्रचार प्रसार, हिट एंड रन के लंबित मामले का निष्पादन, अनफिट वाहनों का चालान करने, स्कूली बसों को जांच करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमित वाहनों की जांच करें एवं नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

अवसर पर उपायुक्त ने कहा अधिकतर सड़क हादसे सुरक्षा नियमों की अनदेखी, तेज रफ्तार एवं ओवर स्पीडिंग के कारण होती है, जिसका परिणाम यह होता है कि लोग समय से पहले अपने जान से हाथ धो बैठते हैं साथ ही दूसरों के जीवन को खतरा पहुंचाते हैं। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति वृहत जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को जागरूक करने हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने नियमित वाहन जांच अभियान, वहीं पथ निर्माण विभाग को उन्होंने आवश्यकतानुसार साइनेज एवं रम्बल स्ट्रिप लगाने का निर्देश दिया। सड़क किनारे उगे बड़ी बड़ी झाड़ियों को हटाने के साथ ही सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ. राज मोहन खलखो, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मण्डल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार मिश्रा, पथ निर्माण विभाग के सभी अधिकारी, सभी अंचलधिकारी लातेहार, सभी थाना प्रभारी, संबंधित पदाधिकारी, सड़क सुरक्षा टीम के सभी सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!