बालक वर्ग में बोकारो और बालिका वर्ग में हजारीबाग बना स्टेट चैम्पियन

रामगढ़: जिले में खेलो झारखंड के तहत आयोजित तीन दिवसीय अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का रविवार को भव्य समापन हुआ। समारोह में विभिन्न विद्यालय से आए छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से अनोखा समा बांध दिया। फाइनल मुकाबला अंडर 19 बालक वर्ग में बोकारो जिला की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक 3-0 से पराजित कर चैंपियनशीप का खिताब अपने नाम किया। वहीं अंडर 19 बालिका वर्ग में हजारीबाग जिला की टीम ने रांची जिला टीम को कड़े मुकाबले में 1-0 से पराजित करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

इससे पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि ममता देवी आमंत्रित अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, डीएवी एआरओ हजारीबाग डॉ. सुजीत कुमार शर्मा का स्वागत ढोल- नगाड़ा और झारखंडी नृत्य के साथ किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, डीएसई संजीत कुमार औश्र एडीपीओ नलिनी रंजन ने पौधा, झारखंडी गमछा व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अतिथियों ने फाइनल मुकाबले खेल रहे बालक-बालिका दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और गेंद को किक मारकर खेल की शुरूआत की।

अवसर पर मुख्य अतिथि ममता देवी ने फाइनल मुकाबला खेल रहे टीमों को बधाई देते हुए कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू होते लेकिन साथ ही रहते हैं। इसलिए हार से निराश न हो और जीत से उत्साहित न हों। अनुशासन के साथ खेल जारी रखें। आगे और भी कठिन रास्ता आने वाला है। हमेशा लक्ष्य की ओर राज्य का नाम रौशन करे। वहीं मांडू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि जिले में इस तरह के आयोजन होना बड़ी बात है। आगे भी ऐसे आयोजन होता रहे ताकि खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलते रहे। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने सफल आयोजन के लिए रामगढ़ जिला को बधाई देते हुए कहा कि जिला जिला बड़े-बड़े आयोजन के लिए तैयार रहे।

समारोह के अंतिम चरण में अतिथियों ने बालक-बालिका वर्ग के विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। मंच संचालन शिक्षक मिथलेश कुमार रविदास और ममता कुमारी सिंह और धन्यवाद ज्ञापन एडीपीओ नलिनी रंजन ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

इन खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार

बालिका वर्ग मेप्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रांची की रिमसी कुमारी, बेस्ट गोलकीपर रांची की रूपाली कुमारी, मैन ऑफ द मैच हजारीबाग की कल्याणी कुमारी को दिया गया। जबकि बालक वर्ग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट गुमला के इमामुल मिंज , बेस्ट गोलकीपर बोकारो के तरास मुर्मू, मैन ऑफ द मैच बोकारो के कल्याण ज्योति बोरा को दिया गया। जबकि बालिका वर्ग में तीसरे स्थान पर पाकुड़ जिला और बालक वर्ग में गुमला जिला रहा।

By Admin

error: Content is protected !!