ग्राउंड पर माइनिंग ऑपरेशन्स देखना अनूठा अनुभव : उपायुक्त
रामगढ़: उपायुक रामगढ़ फैज़ अक अहमद मुमताज ने सोमवार को परिजनों के साथ सीसीएल बरका सयाल प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। सर्वप्रथम भुरकुंडा परियोजना के रिवर साइड स्थित सीसीएल के रेस्ट हाउस में उपायुक्त सपरिवार पहुंचे। जहां सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह और अन्य अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
यहां से उपायुक्त सीसीएल भुरकुंडा परियोजना के माइंस-B बांसगढ़ा भूमिगत खदान पहुंचे। यहां महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों के साथ उपायुक्त सपरिवार सुरक्षा उपकरणों से लैस होकर भूमिगत माइंस के अंदर गए। जहां उन्होंने छह नंबर पीलर तक माइंस का अवलोकन किया। माइंस से बाहर आने के बाद उपायुक्त ने महाप्रबंधक से बातचीत के क्रम में कई जानकारियां लीं। इस दौरान महाप्रबंधक ने भावी योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए माइंन-B की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।
इस दौरान उपायुक्त ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के क्रम में बताया कि महाप्रबंधक ने उन्हें प्रक्षेत्र भ्रमण के लिए आमंत्रित किया था। जिले में अंडरग्राउंड माइंस देखने का यह पहला अवसर है। उन्होंने कहा कि माइनिंग बेहद कठिन कार्य है। ग्राउंड पर माइनिंग ऑपरेशन्स देखना एक अनूठा अनुभव देता है। वहीं उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत कोयला खनन क्षेत्र के विकास और सुविधाओं को लेकर प्रशासन हर संभव कदम उठाएगी।
महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि यहां से उपायुक्त हमारे साथ बिरसा परियोजना जाएंगे। जहां ओपन कास्ट माइंस और साइलो का अवलोकन किया जाएगा।
मौके पर प्रभारी पीओ क़मर फहीम, खान मैनेजर रवि रंजन कुमार, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य विकास कुमार, रंजीत कुमार, अमृत रविदास, आलोक कुमार, पवन कुमार, शशि रंजन, दूधेश्वर महतो, दिनकर कुमार सिंह, मदन मोहन सहित अन्य मौजूद रहे।