गढ़वा: समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक को उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति समिति का बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में जिले के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही जिले के सभी प्रखंडों से आमंत्रित लगभग 150 अलग-अलग धर्म के विशिष्ट लोगों ने इस बैठक में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक के दौरान जिले में आयोजित सभी पूजा समितियों की शुरुआत से लेकर मूर्ति विसर्जन तक की समस्त सुरक्षात्मक तैयारी, भीड़ नियंत्रण हेतु किए गए उपाय, महिलाओं एवं बच्चों के लिए की गई व्यवस्था इत्यादि को लेकर जानकारी ली गई एवं इसमें आवश्यक सुधारात्मक उपाय करने हेतु निर्देश दिया गया। इस दौरान जिले के सभी थाना/ओपी प्रभारी को इस पर्व के दौरान लगातार पूजा स्थलों की निगरानी रखने एवं किसी भी सुरक्षात्मक चुनौतियों से निपटने हेतु हमेशा सजग रहने और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, गढ़वा ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सोशल मीडिया निगरानी सेल को सक्रिय रहकर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही बैठक में पूजा पंडालों और प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और ड्रोन के माध्यम से निगरानी करने की बात कही गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्पष्ट किया कि विधि-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी भी ऐसी सूचना जिससे विधि व्यवस्था बिगड़ने की आशंका हो को वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत सूचित किया जाए। गढ़वा पुलिस जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आप सभी जिलेवासियों से सहयोग की अपेक्षा रखती है।