रामगढ़: मांडू प्रखंड के गरगाली फुटबॉल मैदान में भक्तिभाव के साथ दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही है। मैदान में आकर्षक पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। जिसकी लंबाई और चौड़ाई 40 फीट है। मैदान में दुर्गा पूजा का यह पहला अवसर है। जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह है। विशेषकर यहां के युवा और किशोर पूरी तन्मयता के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। पूजा पंडाल के साथ विद्युत व्यवस्था सहित अन्य तैयारियां अंतिम चरण में हैं। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति गरगाली के अध्यक्ष मुंशी महतो ने बताया कि यहां युवाओं ने शारदीय नवरात्र पर दुर्गा पूजा की पहल की है। क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं और सहयोग कर रहे हैं। पूजा समिति यहां हर वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन करेगी।

पूजा में समिति के अध्यक्ष मुंशी महतो, सचिव सतीश ठाकुर, कोषाध्यक्ष कुलेश्वर महतो, संरक्षक अशोक सिंह, सदस्य तालेश्वर महतो, बसंत, टिकेश्वर, जलेश्वर, अनुज, परमेश्वर ठाकुर, शंकर महतो, कामेश्वर, प्रद्युम्न, पप्पू, राजेंद्र, टेकलाल, पूनम देवी, संजू देवी, नेहा गुप्ता, मंजू देवी सहित अन्य योगदान दे रहे हैं।

फोटो: पंडाल का प्रारूप 

By Admin

error: Content is protected !!