रामगढ़: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रामगढ़ में गुरुवार को जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 26 सितंबर को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में कला उत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया। बताया गया कि स्कूल के सभागार में सुबह 09:00 बजे से कला उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। जो संगीत गायन, संगीत वादन, तालवाद, नृत्य तथा उप श्रेणी में शास्त्रीय, उप शास्त्रीय, लोकगीत, भक्तिगीत, देशभक्ति गीत, सुगम संगीत, लोक शास्त्रीय, क्षेत्रीय लोक जनजातीय, गैर फिल्मी समकालीन समूह नृत्य, दृश्य कला पारंपरिक कहानी, चित्रकला, स्वदेशी खिलौने और शिल्प आधारित कला का प्रदर्शन करेंगे। 

जिला स्तरीय कला उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं राज्य स्तरीय दो दिवसीय कला उत्सव में भाग लेंगे। राज्य कला स्तरीय उत्सव 5 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2025 तक झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(जेसीआरटी ) रांची में आयोजित किया जाएगा ।

अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने-अपने अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में शामिल होंगे साथ ही राज्य स्तर पर जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले का नाम रौशन करेंगे। वहीं एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि बच्चों को विद्यालय से सुरक्षित लाने और वापस ले जाने की जिम्मेवारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक की होगी। 

बैठक में एपीओ कुमार राज, इप्शिता तिर्की, सुमित्रा कुमारी, राजकुमार नायक, नागेश्वर महतो, तजिंदर कौर, कविता करमाली, अल्पना कुमारी, नागेश्वर महतो, लवली विनीता, अनुज कुमार खत्री सहित कई शिक्षक शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!